देवली:-(बृजेश भारद्वाज) रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे स्वीप सतरंगी कार्यक्रम के तहत दीप जला कर मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक किया साथ ही पोस्टर के साथ मतदान संबंधी नारे लिखकर मतदान के लिए प्रेरित किया
वही समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं ने ने गांव में रेली निकालकर मतदान के लिए प्रेरित किया जय कुमार जैन ने बताया कि स्वीप कार्य क्रम के तहत अन्य कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे हैं
इस अवसर पर सुपरवाइजर दोलतसिह, दयानंद वर्मा, सुवालाल, रघुनंदन, प्रदीप कुमार, देवनारायण गूजर आदि कार्मिक उपस्थित थे। यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम द्वारा दी गई।