देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बैंसला का जनसम्पर्क डूब क्षेत्र के गाँवों का रहा, जहाँ स्वागत के लिए पार्टी के कार्यकर्ता प्रातः जल्दी ही नेगड़िया ब्रिज पर पहुंच गए
जहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने जनसम्पर्क का आगाज किया,युवामोर्चा के अध्यक्ष हेमेंद्र तिवाड़ी के नेतृत्व मे 100से अधिक मोटरसाइकिले लेकर भाजपा का प्रचार कर जनसम्पर्क किया, कार्यक्रम डाबरकला से कहारो का झूपड़ा, मालेडा, रामथला, बड़ला,माताजी का थावला, गोपालपुरा,बिजवाड, हिसामपुर, तितरिया, थली,नया गाव, रतनपुरा होते हुवे नासिरदा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुचे, जगह जगह प्रत्याशी को गुड़, मौसमी, केले, सिंघाड़े आदि से तौला गया साथ ही अनेक स्थानो पर बुलडोजरो से पुष्प वर्षा की गई
महिलाओ ने डी जे पर राजस्थानी नृत्य करते हुवे, भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की पहल की,कार्यकर्ताओ ने प्रत्याशी को माला साफे पहनाये, मुख्य सभा स्थल पर भाजपा देहात की और से 51किलो की माला, युवामोर्चा की और से 21किलो माला से स्वागत किया, मुख्य वक्ता बतौर भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष इंदु शेखर शर्मा ने किया, जिनके उद्बोधन से कार्यकर्ताओ को नए जोश और नई ऊर्जा के साथ पार्टी का प्रचार प्रसार करने को कहा, प्रत्याशी को रथ से नासिरदा गाँव मे रामदेवजी मंदिर होते हुवे बसस्टैंड, मुख्य बाजार होते हुवे लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण मे पहुंचे,जहाँ बड़ी संख्या मे उपस्थित कार्यकर्ताओ को पार्टी का भरपूर प्रचार करने का आह्वान किया, सत्यन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे दो दर्जन से अधिक नए कार्यकर्ता को जोड़कर प्रत्याशी द्वारा दुपट्टा पहनाकर पार्टी परिवार मे जोड़ा गया,कार्यक्रम का संचालन रतन माहेश्वरी ने किया, कार्यक्रम मे उपजिलाप्रमुख आदेश कँवर,लख़नऊ से विधायक लाल जी प्रसाद निर्मल, दिल्ली से ब्राह्मण महासभा के प्रदेशध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, इमलिया जैन पूर्व सरपंच,एस एस अध्यक्ष शिवराज धाकड़, रंगलाल कहार, रंगलाल गुर्जर, पदम बिजवाड़, पिंटू जैन,ऋतुराज गुर्जर मोहन लाल सैनी, प्रेमराज गुर्जर, शोभाराम गुर्जर, सुखलाल,राम लाल कीर, नारायण लाल धाकड़ भंवर सिंह तितरीया, नन्दलाल गुर्जर थावला,राम लाल कीर नारायण रतनपुरा, रामदेव धाकड़, भंवर धाकड़,छोटू धाकड़, दशरथ शर्मा, भंवर लाल कुमावत, अमरजीत, कुलदीप राजस्थान, सुरेश धाकड़, निर्मल कीर, नरेंद्र धाकड़, रामप्रसाद जाट,महावीर शर्मा,देवेंद्र सिंह हिसामपुर,शंकर कुड़ी, कालू लाल कहार एंव अन्य हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।