गुरु नाम सिमरन से ही ईश्वर की प्राप्ति संभव है।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज) गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व के पावन मौके उपलक्ष में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा देवली की साध संगत द्वारा धूमधाम से स्थानीय गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व का उत्सव मनाया गया।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से गुरु साध संगत द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी एवं सुखमणि साहिब का पाठ किया जा रहा था, जिसके चलते सोमवार को गुरु नानक जयंती के प्रकाश पर उत्सव के मौके पर समाप्ति की गई प्रकाश पर्व के मौके पर श्री सुखमणि साहिब जी का संगत द्वारा पाठ किया गया।
गुरुद्वारे में कीर्तन दीवान सजाया गया जिसमें गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा की साध संगत ने हिस्सा लेकर गुरु के बताए हुए कदमों पर चलकर जीवन व्यक्तित्व करना एवं गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहने का जीवन पथ समझा, तत्पश्चात अटूट लंगर का आयोजन किया गया
जिसमें साथ संगत द्वारा सेवाएं बरती गई व विशाल वाहन रैली, का आयोजन किया गया इसमें महिलाओं पुरुषों में बच्चों ने बढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने वाहनों के माध्यम से शहर के प्रमुख बाजारों एवं चौराहे से गुजरते हुए वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह उद्घोष से शहर को गुंजायमान किया अंत में अटूट रात्रि लंगर का आयोजन किया गया
साथ ही भव्य आतिशबाजी कर गुरु पर्व मनाया एवं गुरु घर की सेवा की गई, सभी ने एक दूसरे को गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।