देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को ग्राम चांदली तहसील देवली के ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजात मिलाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है।
सांवरिया बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम क्षेत्र में करीब 4 वर्षों पूर्व से 70-80 खूंखार बंदर घुम रहे है उक्त बंदर आये दिन गांव में अनहोनी घटना कारित करते रहते है बंदर छोटे छोटे बच्चों तक को घायल कर देते है।
जिससे गावं के बच्चे स्कूल जाने से भी डर रहे है तथा उक्त बंदर ग्रामवासीयों के मकानों की छतो पर आकर ग्रामवासीयों को कई बार घायल कर चुके है। जिससे ग्राम में बंदरो का आंतक फेला हुआ है तथा ग्राम वासीयों में डर व भय का माहौल बना है।
इस कारण ग्राम पंचायत चांदली से बंदरो को पकडकर अन्य जगह छुडवाया जाना अतिआवश्यक है अन्यथा उक्त बंदर किसी भी समय अनहोनी घटना कारित कर सकते है।
ज्ञापन देने वालों में राधा देवी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष सांवरिया बैरागी, सुनील, नरेश, दिनेश समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।