देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। देवली शहर के अटल उद्यान स्थित टीन शेड प्लेटफार्म पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा महोत्सव का आयोजन 7 जनवरी से होगा।
भागवत कथा के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व 7 जनवरी को प्रातः काल 10 बजे बावड़ी के बालाजी से विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा। कलश यात्रा बावड़ी के बालाजी से शुरू होकर बस स्टैंड के पीछे से होते हुए टीन शेड प्लेटफार्म पर पहुंचेगी।
कथा का समय दोपहर में 12 बजे से 4 बजे तक रखा गया है, जिसमें श्रीमद् भागवत कथा का वाचन वृंदावन धाम से आई हुई राष्ट्रीय प्रवक्ता साध्वी श्री प्रिया किशोरी जी करेंगी। कथा का आयोजन सार्वजनिक रूप से हो रहा है जिसमें कोई भी भक्त यजमान बन सकता है। फिलहाल साध्वी श्री प्रिया किशोरी जी रावणा राजपूत धर्मशाला में रूकी हुई हैं।