पौष बडा महोत्सव का हुआ आयोजन,बालाजी महाराज के लगाया भोग।

Business

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली के सौजन्य से महापौष बडा महोत्सव नेवर बाग बालाजी के स्थान पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष समिति अध्यक्ष घीसालाल टैलर, पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी नवल किशोर मंगल, कानसिंह राणावत व राजेन्द्र कुमार जिन्दल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मन्दिर में दिन भर सत्संग भजन एंव खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई ।

शाम को आरती कर प्रसादी श्रद्धालुओं को जिमाई गई। शिविर संयोजक कन्हैयालाल लुनिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में समिति के अध्यक्ष घीसालाल टैलर व नवलमंगल ने झंडी दिखाकर किया। वहीं खेलों का आयोजन नाथूराम वैष्णव व सी.पी महेश्वरी के द्वारा करवाया गया।जिसमें पुरुष ,महिला व बच्चों की कुर्सी दौड, शामिल है। पुरुष कुर्सी दौड मे प्रथम राजेन्द्र कुमार शर्मा( जनता कालोनी), द्वितीय सुरेन्द्र नरुका, तृतीय सीपी महेश्वरी,महिलाओ मे -क्रमश: अनिता लाठी, इन्दिरा शर्मा, व पार्वती मेवाड़ा बच्चो द्वारा कुर्सी दौड मे – क्रमशः पल्लवी, हिमांशु, ज्ञान कंवर टिकट वितरण मे- प्रथम श्याम लाल पारीक, द्वितीय भंवरलाल नायक, तृतीय घीसालाल टैलर लास्ट में कूपन इनाम योजना के तहत क्रमशः मूलचंद श्री माल, नवल जांगिड़ व भूरालाल खेजड़ी वाले रहे हैं।

उमा देवी पत्नी स्व. प्रेमचंद सैन के द्वारा 5,100 रूपये एंव नवल जांगिड़ ने 2100रू.समिति को खेल कुद के लिए सप्रेम भेट कर कार्य क्रम को सफल बनाया। इस दौरान कार्यक्रम में सत्यनारायण गोयल, राजैन्द्र कुमार शर्मा, प्रहलाद शर्मा, नाथूलाल शर्मा, बाबूलाल जैन,भंवरलाल नायक सम्मानिय पत्रकार श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, अजय आर्य, यशवंत नागर, कार्यक्रम में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *