एच डी एफ सी बैंक की तरफ से ग्रामीण महोत्सव राजस्थान मेले का कल होगा आयोजन।

Business

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक यानी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अगले 6 माह में 1 हजार ग्रामीण लोन मेले (Loan Mela) का आयोजन करेगा। एचडीएफसी बैंक इसके जरिए अपने रिटेल पोर्टफोलियो (Retail Portfolio) को बढ़ाने की कोशिश करेगा।

एचडीएफसी बैंक इन मेलों को आयोजन 600 से भी अधिक जिलों के 6 हजार गावों में करेगा। एक आम ग्रामीण मेला की तर्ज पर ही एचडीएफसी बैंक भी गावों में लोन मेले का आयोजन करेगा जहां आसपास के गावों के लोग इस मेले में भाग ले सकेंगे। इस मेले में ग्राहक ट्रैक्टर, ऑटो,गोल्ड लोन,होम लोन,किसान गोल्ड कार्ड,बिजनेस लोन और टू-व्हीलर से लेकर कृषि लोन तक ले सकते हैं।

इसके ​अलावा सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (Self Help Groups) भी बैंक के सस्टेनेबल ​लाइवलीहुड इनिशिएटिव (Sustainable Livelihood Initiative) के जरिए फाइनेंस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस लोन मेले में आम लोगों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में भी शिक्षित किया जाएगा।

इशी को लेकर बूंदी के कुंभा स्टेडियम में कल 10 जनवरी बुधवार को ग्रामीण महोत्सव राजस्थान मेले के तहत एच डी एफ सी बैंक की तरफ से सभी प्रकार की बैंकिंग एवं लोन सेवाएं प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *