देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। व्यापार महासंघ की ओर से देवली शहर की ज्वलन्त समस्याओं के समाधान को लेकर व्यापार महासंघ देवली अध्यक्ष चांदमल जैन के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना को ज्ञापन सोंपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि देवली शहर में काफी समय से नशे का कारोबार धडल्ले से चल रहा है, इसमें समस्त युवा पीढी का भविष्य खतरे में है। देवली शहर के हर वार्ड, गली, मोहल्ले खासकर गरीब बस्तीयों में सूने मकानों में बेहिचक चरस, गांजा, अफीम, कोकिन, स्मेक आदि का सेवन हो रहा है। वहीं देवली शहर में गत पिछले 10 दिनो से गंदा एवं बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे गम्भीर बिमारिया फेलने की आशंका है।
ज्ञापन में शहर के विभिन्न जगहों पर हो रही चोरियों पर लगाम लगाने की मांग की गई है। उल्लेखनीय है की ज्यादातर वाहन पटेल नगर, सभी बैंको के बाहर व अस्पताल इत्यादि जगह से चोरी हो रहे है
पुलिस नहीं कर रही नशेड़ियों पर कार्यवाही,नतीजतन बढ़ रहे अपराध व चोरियां….
अब इसे लापरवाही कहें, स्टॉप की कमी या कुछ और…… खेर कारण कुछ भी रहा हो। मगर पुलिसिया तंत्र पर सवाल तो खड़े हुए ही है। जहाँ मीडिया द्वारा नशेड़ियों के ठिकानो के पते थानाधिकारी महोदय को बता दिए गए हो बावजूद इसके नशेड़ियों व नशे का कारोबार करने वाले लोगो पर कोई कार्यवाही नही की गयी हो। वहाँ इस महकमे से किसी भी प्रकार की उम्मीद करना बेमानी ही होगा।