देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के सारदडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पीएम श्री योजना अंतर्गत तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सोहन बरवड़ ने बताया कि शनिवार 27 जनवरी को स्वास्थ्य जांच जागरूकता रैली का आयोजन किया
वही सोमवार को बाहर से आई हुई चिकित्सा टीमों द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच छीतरमल डागर, पी ई ई ओ चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, प्रधानाध्यापिका मेहरुन्निसा मंसूरी व सरपंच प्रतिनिधि रवि हरिवंश ने सरस्वती मां के द्वीप प्रजलित करके कैंप का शुभारंभ किया।
स्थानीय विद्यालय अध्यापक सोहन बरवड़ ने विद्यालय में पीएम श्री योजना संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी इस मौके पर समस्त शाला स्टाफ ने भाग लिया कैंप के दौरान डॉक्टर पूजा मीणा एमडी पीएच सी प्रभारी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कुमार ईएनटी विशेषज्ञ मनोज कुमार शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की की गई । इस कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन धनराज पाराशर द्वारा किया गया। शाला स्टाफ में राजेश कुमार मीणा, विनोद कुमार ,खुशबू शर्मा ,पारस गुर्जर, गोपाल गुर्जर एवं ग्रामवासी शिविर के दौरान उपस्थित रहे।