शिव पब्लिक शिक्षा समिति द्वारा डॉ अलका सिंह के मुख्य आतिथ्य में 21000 तिरंगों के साथ निकाली भव्य तिरंगा यात्रा।

Featured

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शिव पब्लिक शिक्षा समिति सरोली मोड़ 14 अगस्त 2023 को विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी सह प्रभारी भाजपा दिल्ली डॉ अलका सिंह गुर्जर रही अध्यक्षता शिव शिक्षा समिति के निदेशक डॉ शिवजी लाल चौधरी ने की। डॉ अलका सिंह गुर्जर को टोंक टोल से 501गाड़ियों के काफिले के साथ रैली स्थल तक लाया गया गौरतलब है कि तिरंगा रैली के साथ-साथ तिरंगा वितरण का कार्यक्रम भी शिव शिक्षा समिति सरोली मोड़ की ओर से सभी क्षेत्र वासियों के लिए रखा गया जिसमें 21000 तिरंगा वितरण का लक्ष्य पूर्ण किया गया है।प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया की तिरंगा रैली में टोंक से पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य दीपक संगत पूर्व प्रधान शीला राजकुमार मीणा पूर्व सरपंच दूनी भंवर रोझ आवा सरपंच दिव्यांश भारद्वाज दूनी युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश गुर्जर मदन ललित जैन सत्यनारायण तिवाड़ी आलोक शिक्षा समिति निदेशक आशीष चौधरी मां भारती शिक्षा समिति निदेशक सत्यनारायण चौधरी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

एक विशाल रैली शिव शिक्षा समिति प्रांगण से शुरू कर हरी झंडी दिखाकर सरोली गांव में बालाजी के मंदिर से होते हुए पूरे गांव में पहुंची जहा जगह जगह ग्रामीण महिलाओं द्वारा रैली का पुष्प वर्षा द्वारा तथा मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय को शाल माला व साफा पहनकर स्वागत किया गया जिसका समापन तेजाजी का चोक में किया गया रैली के अंदर हजारों ग्रामीण माता बहनों और छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति धुनों पर जमकर आनंद लिया जिसका मुख्य आकर्षण कच्छी घोड़ी नृत्य और तेजा गायन रहा जिस पर सभी गांव वाले मंत्रमुग्ध हो गए।

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की तर्ज पर सरोली गांव के प्रत्येक घर पर तिरंगा ध्वज लगाया गया । 15 अगस्त की की पूर्व संध्या पर सरोली गांव को तिरंगा रंग से सजाया जाएगा एवं पूरे गांव को देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरणमय बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *