देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहां सिरोही ग्राम हाइवे पर जो पुलिया बनी हुई है जहां अंडरपास के नीचे पानी भर जाने की वजह से कीचड़ जमा हो रहा है जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण विनोद माहुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से पुलिया बनी है तब से ग्रामीण इस समस्या से काफी परेशान है करीब 10 से 11 साल हो गए इस पुलिया को बने हुए तब से ही ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहे है जबकि कई बार सरपंच, सचिव व विधायक को भी उक्त समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा इस समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया।
ग्रामीणों की मांग है कि समस्या के समाधान हेतु अंडरपास में पुलिया के दोनों तरफ नाला निकालने से इस समस्या से निजात मिल सकती है। इसको लेकर सिरोही ग्राम के ग्रामीणों ने टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को ज्ञापन सौंप कर उक्त समस्या से अवगत करवाया व समाधान हेतु मांग की गयी। जिस पर सांसद द्वारा पांच दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में विनोद माहुर, खेमराज मीणा, महावीर, धन्ना, हेमराज, ओमप्रकाश, रमेश सेन, राजेंद्र रणजीत गुर्जर,,किशन सोयल, कृष्ण बना,विजय समेत लोग मौजूद रहे।