“पैसा जमा कराने के बाद भी बिजली कनेक्सन के लिए उपभोक्ता को निगम कर्मी कटवा रहे चक्कर”

Featured

अजमेर विद्युत वितरण निगम कर्मचारियों की मनमानी, दो नए विद्युत आवेदकों ने जाहिर की पीड़ा

देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कुचलवाड़ा कला निवासी एक व्यक्ति ने विद्युत निगम कर्मचारी व अभियंताओं पर परेशान करने का आरोप लगाया। साथ ही रुपए वसूलने की भी लिखित शिकायत दी है।

इसके बावजूद आवेदकों को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित बनवारी लुहार ने बताया कि वह कुचलवाड़ा कला निवासी है तथा उसने अजमेर-कोटा बायपास पर वेल्डिंग वर्क्स की नई दुकान बनाई है।

जिसके बिजली के कनेक्शन के लिए पीड़ित बनवारी ने धापू देवी पूजा कृषि उद्योग के नाम से आवेदन किया। पीड़ित ने बताया कि वह फाइल जमा कराने को लेकर पहले कई बार परेशान रहा। इसके बाद क्षेत्र के लाइनमैन अशोक से उसका संपर्क हुआ। जहां उसने कनेक्शन करने की एवज में 15 हजार रुपए मांगे।

इसमें साढ़े 6 हजार रुपए संबंध कनिष्ट अभियंता ने मुझे वापस दे दिए। जिसे मुझे सहायक अभियंता कार्यालय जहाजपुर में जमा करने को कहा। इसे लेकर पीड़ित वहां बाबू से मिला। कार्यालय में कार्यरत बाबू दुर्गेश ने मुझे डिमांड राशि के अलावा 500 अतिरिक्त लिए तथा जल्द ही डिमांड जारी करने तथा उसकी रसीद भेजने का भरोसा दिया।

लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद मुझे डिमांड जमा कराने की रसीद मिली न कनेक्शन हुआ। जबकि से साढ़े 8 हजार रुपए लाइनमैन समेत कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारियों ने रख ली। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कनेक्शन देने की एवज में रुपए लेने के बावजूद उसे डेढ़ माह से परेशान किया जा रहा है। पीड़ित बनवारी लुहार ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि पिछले कई दिनों से उसे बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से उसका धंधा चौपट हो रहा है। उसने अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे राहत दी जाए।

इसी तरह देवली के विवेकानंद कॉलोनी निवासी दीपक पांचाल ने भी कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पांचाल ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ माह पूर्व हनुमान नगर के अजमेर कोटा बायपास पर दुकान के लिए आवेदन किया। लेकिन कई दिनों के बावजूद उसे अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया। जबकि उनकी दुकान पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है।

इस बारे में लाइनमैन अशोक का कहना है कि इसमें वह क्या कर सकते हैं। राशि डिमांड के अलावा कनिष्ठ अभियंता को भी दी। मेरे हाथ का जो काम था, वह मैंने पूरा कर लिया। उधर, सहायक अभियंता जहाजपुर प्रमोद से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *