देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में स्काउट गाइड का द्वितीय, तृतीय सोपान व रोवर रेंजर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल पनवाड़ में आयोजित किया जा रहा है।
जिसका उद्घाटन मंगलवार को मॉडल स्कूल के उप प्रधानचर्या कैलाश मीणा ने ध्वजा रोहन कर किया। स्थानीय संघ के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि 185 स्काउट गाइड, 12 रोवर रेंजर भाग ले रहे है। शिविर संचालक बद्री लाल कहार, खेमराज मीणा, एवम टर्निंग काउंसलर सीताराम मीणा, अनिल गौतम, मुकेश प्रजापति, नीरज शर्मा ,रूपशकर महावर,झिलमवती,ज्योति गाइडर , आदि भाग ले रहे है।
सूर्य नमस्कार अभ्यास…..
देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 15 फरवरी 2024 को होने वाले सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत सूर्य नमस्कार के 12 आसनों को शामिल किया गया है। राजस्थान के सभी विद्यार्थियों के एक साथ सूर्य नमस्कार करने पर एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा । इस अभ्यास कार्य में सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। सूर्य नमस्कार का अभ्यास वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट,अशोक शर्मा,दिव्यांशी जैन के निर्देशन में करवाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने सूर्य नमस्कार का स्वास्थ्य में महत्व एवं लाभ की जानकारी दी गई।