ट्रांसफार्मर के नीचे मौत के साये में जीवन,सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे।

Featured

देवली:-( बृजेश भारद्वाज ) पालिका द्वारा कुछ महीनों पहले शहर के उपखंड अधिकारी व न्यायाधीस निवास के बगल में गांधी कमर्शियल कंपलेक्स योजना के नाम से भूखंड नीलाम किये गए थे। जहाँ पालिका द्वारा उक्त जगह पर निवास कर रहे गाड़िया लोहार गरीब परिवारों को अन्यत्र जगह भी प्रदान कर दी गई।

वहीं पालिका ने पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त कर बोली दाताओं को भूखंडो पर काबिज करने के साथ विभिन्न सुविधाएं मुहैय्या करवाने के हसीन वादे भी किये थे। लेकिन
हकीकत में वो वादे धरातल पर पूर्णतया पूरे नही किये गए। गौरतलब है कि मुख्य द्वार एवं भीतर स्थित पार्क व उसके आसपास कुछ गाड़िया लोहार परिवार आज भी जस के तस काबिज़ है ।

जिनको इतना समय बीत जाने के बाद भी पालिका वहाँ से हटाने में दिलचस्पी दिखाती नज़र नही आ रही है। वहीं मेन रोड पर न्यायाधीस निवास के बिल्कुल बाहर कुछ लोगो ने आज भी अतिक्रमण कर कब्जा जमा रखा है जहाँ एक बिजली ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो कि झुके हुए खंभों पर टिका है जो कि कभी भी गिरकर गंभीर हादसे का कारण बन सकता है।उधर उक्त नीलाम भूखंडो पर व्यवसायिक निर्माण शुरू हो चुके है

जहां नालियों की व्यवस्था नही होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है जिसकी बदबू से वहाँ मौजूद लोगों का जीना दुस्वार हो रहा है वहीं मच्छर पनपने से बीमारियों का खतरा भी बना है। लोगों ने बताया कि पालिका का उक्त भूमि पर सफाई को लेकर जरा भी ध्यान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *