देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्वीप कार्यक्रम के तहत दूनी तहसीलदार राम सिंह मीणा ने महात्मा गांधी विद्यालय दूनी का ओचक निरीक्षण किया व कार्यक्रम की जानकारी ली कक्षा 12 की छात्राओं से प्रश्नोत्तरी करके वोटिंग के बारे में जानकारी हासिल की
एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वित हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बच्चों को बताया की 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा 25 नवंबर को वोट करने के लिए प्रेरित किया जावे
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा, स्वीप प्रभारी राकेश तिवारी, व्याख्याता प्रवीण जांगिड़, अध्यापक मनीष शर्मा, शिवजीलाल सहित स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्रों को परितोषित वितरण किया गया।