“महोत्सव” में नंन्हे मुन्ने बच्चो ने सभी का मोहा मन, भारतीय संस्कृति पर कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को ब्राइट एकेडमी सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।जहाँ विद्यालय के संस्थापक डॉ रामगोपाल जैतवाल ने मां सरस्वती जी के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात पधारे सभी अभिभावको का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। विद्यालय की निदेशक मैडम सुनीता जैतवाल ने बताया कि विद्यालय में “महोत्सव” के नाम से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भारत देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग थीम आधारित वेशभूषा पर कार्यक्रम रखा गया जहां नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने अलग-अलग भारतीय संस्कृति पर शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया वहीं कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

 

………………            …………….               ………………

इसी प्रकार हनुमान नगर एरिया स्थित एम बी पब्लिक स्कूल में भी 8 वे वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ जहाँ चीफ गेस्ट अंकुर ई इन टी अस्पताल के जनरल मैनेजर सतेंद्र व्यास व पुरुषोत्तम शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि अन्नू शर्मा व मनोज कुमार शर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *