* सोना बना अधेड़ की मौत का कारण,हत्यारे युवक पुलिस हिरासत में।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गत 16 फरवरी को बीजवाड़ निवासी रामा पुत्र कल्याण मीणा ने नासिरदा थाने में अपने भाई जगदीश पुत्र कल्याण मीणा के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जगदीश बीती 18 जनवरी से घर से किसी को बिना बताए कही चला गया था।
काफी तलाश करने पर भी नही मिलने पर भाई द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।जहाँ पुलिस ने गुमशुदा अधेड़ जगदीश के बैंक खाते को खंगाला जहाँ लेनदेन के रिकॉर्ड के हिसाब से वारदात में शामिल आरोपियों का पता लगा। उक्त मामले में पुलिस ने हेमंत कुमार पुत्र प्रकाश मीणा निवासी बीड़ का चोहड़ा थाना बसोली जिला बूंदी तथा कपिल उर्फ चेतन प्रकाश मीणा निवासी रोशंदा थाना हिंडोली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है।
जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी हेमंत और कपिल मीणा मृतक जगदीश के जानकार बताए जा रहे है। दोनों आरोपियों ने जगदीश को बीजवाड़ गांव से झांसा देकर अपनी कार में बिठाकर बीच रास्ते में मौका पाकर जगदीश का गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया वहीं जगदीश के पहने हुए सोने के आभूषण लूट लिए। मृतक सोना पहनने का शौकीन व आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न था।
जिसके चलते आरोपियों के मन मे लालच आ गया व लूट की नीयत से जगदीश की हत्या कर दी गयी। तथा अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए जगदीश का शव बिजोलिया के सुनसान जंगल में डाल दिया। आरोपियों ने मृतक जगदीश के मोबाइल फोनपे के माध्यम से 7 लाख 2250 रुपए भी निकलवा लिए।