देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च 2024 को आयोजित जी-22समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन रत्न बाग मैरिज गार्डन जयपुर में किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन को 22 राष्ट्रों ने अपना ध्वज प्रदान कर समर्थन दिया है।
इस समारोह में देवली निवासी सुरेंद्र कुमार नामा वरिष्ठ अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली गांव को इनके कर्म स्थली से लेकर देवली एवं टोंक जिले में इनके द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडकर किये गये धार्मिक और समाज सेवा कार्यों को मध्य नजर रखते हुए इन्हें “राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड “से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में संरक्षक न्यायमूर्ति परमानंद झा महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार , न्यायमूर्ति गिरीशचंद्र लाल पूर्व न्यायाधीश नेपाल , दमन नाथ प्रथम अध्यक्ष प्रतिनिधि सभा नेपाल ,डा शिव माया तुम्बाडफे प्रथम महिला उपाध्यक्ष नेपाल सरकार,डा.गोपाल ठाकुर अध्यक्ष भाषा आयोग नेपाल सरकार व नेपाल सरकार के अन्य प्रतिष्ठित प्रति निधि एवं महावीर प्रसाद टोरडी संयोजक अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच, एडवोकेट कुलदीप शर्मा मुख्य सलाहकार अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच सहित देश विदेश के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे। ज्ञात रहे सुरेन्द्र नामा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ कर,स्वदेशी जागरण मंच,भारत विकास परिषद,राज शिक्षक संघ राष्ट्रीय, सार्वजनिक गौशाला देवली जैसे संगठनों में विभिन्न दायित्वों पर कार्य करते हुए मानव सेवा का कार्य किया है।
आप प्रतिवर्ष रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्त दान हेतु प्रेरित करते हैं और आवश्यकता वाले लोगों को विभिन्न ब्लड बैंकों के माध्यम से रक्त उपलब्ध करवाते हैं। नामा के कर्तव्य निष्ठता, परोपकार एवं समाज सेवा कार्यों को मध्य नजर रखते हुए वर्ष 2010,2012,2014 मे उपखंड अधिकारी देवली द्वारा, वर्ष 2011मे जिला कलेक्टर टोंक द्वारा, वर्ष 2020मे उपखंड अधिकारी जहाजपुर द्वारा और वर्ष 2021में लगातार रक्त दान करने पर कोटा में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।