देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी के एस पी सी छात्रों का दल आज एक्सपोजर विजिट हेतु जयपुर आमेर के लिए रवाना हुआ । एस पी सी प्रभारी पारस मल जैन ने बताया कि दल को उप सरपंच हंसराज गुर्जर व भूतपूर्व सैनिक राम-लक्ष्मण पेडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा, वरिष्ठ अध्यापक संजय सोयल, जितेन्द्र सिंह, धर्मचंद जैन,दुर्गा लाल मीणा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दल जयपुर में विभिन्न स्थानों व कोर्ट का विजिट कर वापस लौटेगा।
ऊंचा पंचायत के श्याम नगर मे फाग उत्सव की धूम…..
ऊंचा पंचायत के श्याम नगर मे वार्ड की महिलाओ ने बड़े धूम धाम से फाग उत्सव मनाया कमल जैन व राज कुमार पंचोली ने बताया कि फागोत्सव में पुष्प होली खेलकर आपस मे गुलाल लगाई। इस मौके पर दीपिका,तन्नू ,अंजू जैन, गुड्डी जैन,सोनिया समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।