देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। किसी ने सपने में भी नही सोचा होगा कि बजरी के आगे इंसानी जीवन की कीमत शून्य साबित हो जाएगी।जब से राजस्थान में बजरी का ये घिनोना खेल शुरू हुआ है तब से नजाने कितनी जिंदगियां अकारण ही मौत की भेंट चढ़ गई। इतना होने के बावजूद भी ये खेल बदस्तूर जारी है।
आखिर ऐसा क्या जादू है बजरी में की प्रशासन मौन है वहीं कानून के लंबे हाथ भी इन बजरी माफियाओं तक पहुँच पाने में असमर्थ नज़र आ रहे है। लगातार हो रहे हादसों से भी कानून का दिल नही पसीज रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली को बेख़ौफ़ ड्राइवर शहर में दौड़ाता हुआ नजर आया था। आलम ये था कि ट्रेक्टर का पहिया तक खुलकर अलग हो गया फिर भी जालिम ड्राइवर ट्रेक्टर चलाता रहा वो जिधर से भी गुजरा मानो मौत बनकर गुजरा वहीं शहरभर में ख़ौफ़नाक वातावरण पैदा कर गया।
कल रविवार की रात्रि को भी बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्राली कालबेलिया परिवार के सामने यमराज का रूप लेकर आये जहाँ सावर रोड स्थित बाहल्या पोल्या चौराहे के पास रात 7:30 बजे करीब हादसा हुआ। जहाँ पारोली थाना क्षेत्र निवासी कालबेलिया परिवार के लोग बाइक पर सवार होकर हिंडोली से शाहपुरा जिले के आमली बंगला की ओर काम के लिए जा रहे थे। यह सभी लोग कालबेलिया जाति के हैं, जो कोयला बनाने का काम करते हैं। इस दौरान सामने से आए एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। उक्त हादसे में सूरज पुत्र गोपाल कालबेलिया निवासी पारोली की मौके पर मौत हो गई।
जबकि सीमा पत्नी शम्भू कालबेलिया, कविता पुत्री शंभू, शंभू पुत्र बालूनाथ निवासी पारोली तथा भारत पुत्र कालू कालबेलिया निवासी नंदवाना घायल हो गए।घायल कविता कालबेलिया ने बताया कि 2 से 3 ट्रैक्टर तेज रफ्तार में सामने की ओर से आए तथा उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वही पहले ट्रैक्टर की टक्कर मारने के बाद दूसरा ट्रैक्टर भी उन्हें कुचलता हुआ चला गया। इसी प्रकार दूनी थाना क्षेत्र के निवारिया के समीप रविवार रात एक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया। घायल के सिर,पैर व हाथ पर चोटे आई है।