देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को मानव धर्म बहुदिव्यांग विद्यालय पनवाड़ रोड़ देवली में लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वीप योजना अन्तर्गत दैनिक कार्यक्रम के अनुसार दिव्यांग मतदाता ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया गया, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने मतदान हमारा अधिकार है का संदेश दिया व मतदान के प्रति जागरूकता के लिए लोकतंत्र कि सुनो पुकार मत खोना अपना मत अधिकार पहले वोट डालेंगे फिर चुल्हा जलायेंगे आदि नारे लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इस दोरान प्राचार्य महेश कुमार शर्मा ने बताया कि ट्राई साईकिल रैली निकालने का मकसद अधिक का अधिक दिव्यांग लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करना है।
रैली के दोरान शिक्षक प्रशिक्षणार्थी व छात्रावास अधिक्षक दिनेश कुमार बलाई राजकीय अम्बेड़कर छात्रावास सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग देवली व कार्यालय अधिक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा, लेखपाल सत्यनारायण सेन, सुरेश अग्रवाल, प्राचार्य महेश कुमार शर्मा, कोर्स कॉडिनेटर जगत बहादुर यादव, अभिजीत यादव, अंशु शर्मा, कृष्णा देवी, विशेष शिक्षक बिरधीचन्द्र प्रजापत, विवेक टांक, मनोज गुर्जर, शिवराज गुर्जर, विशेष शिक्षिका कोमल शर्मा, उपासना गुर्जर, किरण वैष्णव, उर्मिला गौत्तम, नरेश कुमार मीणा, प्रमोद कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल सैनी, तिरलोक कुमार बंशीवाल, राहुल कुमार शर्मा एवं संस्था के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।