पुलिस ने पीछा करने के मायने बदले, उनके अनुसार पीछा आगे से किया जाता है…????

News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार की रात देवली पुलिस द्वारा बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्राली का आगे से पीछा करना व उसका पत्रकार द्वारा वीडियो बनाना चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इसमें चर्चा इस बात की हो रही है कि पत्रकार के मुताबिक शहर की विवेकानंद कॉलोनी में बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली जो कि अपनी मंजिल पर बजरी खाली करने आया जहाँ उसके आगे एसकॉर्ड के लिए पुलिस उसके आगे-आगे चल रही थी… वीडियो में स्पष्ठ देखा जा सकता है जहाँ ट्रेक्टर का चालक बेख़ौफ़ होकर सीट पर बैठा है ओर पुलिसकर्मी फोन पर बाते कर रहा है। इस वाकये पर पत्रकार के द्वारा पुलिसकर्मी से सवाल करने पर उनके साथ बत्तमीजी की गई। अब यहाँ सवाल ये उठता है कि किसी भी वाहन का पीछा आगे से किया जाता है पीछे से …..

शहर में मंगलवार रात विवेकानंद कॉलोनी में बजरी की ट्रैक्टर ट्राली के मामले में पुलिस की लीपापोती सामने आने लगी है। जहां मौके पर पुलिसकर्मी स्वयं ट्रैक्टर ट्राली के पास खड़े हैं। वहीं चालक मौजूद होने के बावजूद रिपोर्ट में उसे गलियों में भागना बताया। जबकि वीडियो में दिख रहा है जिसमें चालक ड्राइवर सीट पर आराम से बैठा है। इस दरमियान पुलिस भी आई तो आखिर पुलिस के आने के बाद चालक कैसे भाग गया। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना है तथा इस बात का संकेत मिल रहा है। कि पुलिस अपने कर्मचारियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों कांस्टेबल ट्रैक्टर का पीछा कर रहे थे। जबकि मौके पर दोनों पुलिस कांस्टेबल ट्रैक्टर के आगे चल रहे थे। ऐसे में किसी वाहन का पीछा, आगे से किया जाता है। यह बात गले नहीं उतर रही है।उल्लेखनीय है कि बीती रात देवली थाने के दो पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर एक बजरी की ट्रैक्टर ट्राली को एस्कॉर्ट (मार्ग रक्षा) कर रहे थे। यह ट्रैक्टर ट्रॉली विवेकानंद कॉलोनी सीआईएसएफ लिंक रोड के समीप रुकी। जहां एक मीडियाकर्मी ने उक्त मामले को अपने कमरे में कैद किया। जिसमें मीडियाकर्मी के साथ पुलिसकर्मियों की बहस, बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली, उस पर बैठा हुआ व चालक मौके पर पहुंची देवली पुलिस आदि के वीडियो है।

इसके बावजूद देवली पुलिस में मंगलवार रात बजरी चोरी व एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया। इसमें यह बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान की है। वहीं चालक गलियों में भाग गया। बाद में ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस थाने ले आई। जबकि स्वयं मीडियाकर्मी ने फोन कर पुलिस को जानकारी से अवगत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *