दूनी में रंगोली बना कर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जागरूक।

News

तहसीलदार ने मतदान बूथों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश….

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलेक्टर सौम्या झा के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाकर “मतदान अवश्य करे” का संदेश दिया।मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शांतिलाल शर्मा ने बताया कि तहसीलदार रामसिंह मीणा एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेश दिया। इसके पश्चात तहसीलदार मीणा ने नायब तहसीलदार प्रभुलाल मीणा के साथ विद्यालय के मतदान बूथों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश भी दिए।

बीएलओ सुपरवाइजर राजेश कुम्हार ने बताया कि तहसीलदार मीणा ने बूथ संख्या 111,113,114 एवं 116 का निरीक्षण किया तथा उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिया कि 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष आयु वालों का नाम 25 अप्रैल तक मतदाता सूची में अवश्य जोड़ दिए जाए तथा कोई नाम नहीं छूटे। बीएलओ कंप्यूटर अनुदेशक मुकेश गुर्जर ने बताया कि तहसीलदार मीणा ने वोटर हेल्प लाइन एप के बारे विस्तार से बताया तथा कहा कि मतदाता सूची में नाम के बारे में यह एप बहुत कारगर है। इस अवसर पर बीएलओ महेंद्र चौधरी, शोपाल गुर्जर प्राध्यापक संतोष शर्मा सीमा शेर आदि उपस्थित थे।


मानव धर्म शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान देवली में फागोत्सव मनाया….

 

देवली:-शनिवार को मानव धर्म शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान देवली में फागोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में मानसिक विमंदित छात्र-छात्राओं द्वारा राधा-कृष्ण जी की सजीव आकर्षक झांकी सजाई गई। सभी मानसिक विमंदित छात्र छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण जी की झांकी पर पुष्प वर्षा कर गुलाल लगाकर फागोत्सव मनाया। इस दौरान मानसिक विमंदित छात्र-छात्रों ने होली के गीतों पर नृत्य किया। संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने फागोत्सव पर होली के रंगो का महत्व बताया एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को होली बिना भेदभाव के साथ मनाना चाहिए। सभी शिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को होली कि अग्रिम शुभकामनाएं दी, एवं सभी कर्मचारीयों एवं बच्चों ने आपस में रंग लगाकर फागोत्सव मनाया।

कार्यक्रम में कार्यालय अधिक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा, लेखापाल सत्यनारायण सेन, प्राचार्य महेश कुमार शर्मा, छात्रावास अधीक्षक आशा शर्मा (कोर्स कोर्डिनेटर) सुश्री कृष्णा देवी, अंशु शर्मा, जगत बहादुर यादव, (विशेष शिक्षक) अभिजित यादव, बिरदी चन्द प्रजापत, विवेक टांक, मनोज गुर्जर, शिवराज गुर्जर, (विशेष शिक्षिका) कोमल शर्मा, उर्मिला गौतम, उपासना गुर्जर, किरण वैष्णव (व्याख्याता) नरेश कुमार मीणा, प्रमोद कुमार वर्मा, कृष्णगोपाल सैनी, त्रिलोक बंशीवाल, राहुल कुमार शर्मा, देवराज गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *