ठेकेदार द्वारा नियुक्त कर्मचारी को बदलने की मांग…
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजमहल ग्राम में अवैध नल कनेक्शन को लेकर मामला गर्माने लगा है। उक्त मामले में राजमहल क्षेत्र के ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग उपखण्ड देवली (टोंक) के नाम ज्ञापन सौंपकर जल योजना राजमहल अवैध कनेक्शन के संबंध में अवगत करवाया गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि राजमहल में जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा लगाया गया कर्मचारी (भगवान वैष्णव) गांव में अवैध कनेक्शन किये जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस कर्मचारी द्वारा पानी की सप्लाई समय पर नही की जाती है। जिससे ग्रामीण परेशान है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा पानी के संबंध में उक्त कर्मचारी से जानकारी प्राप्त करना चाहे तो उनके साथ बदतमिजी से पेश आता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हठाया जाए तथा ठेकेदार के माध्यम से अन्य व्यक्ति को इस कार्य पर लगा कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करावें।
इनका कहना है…..
मुझे राजमहल ग्राम में हो रहे अवैध कनेक्शन की शिकायत मिली है जिस पर मैंने पहले भी कार्यवाही की है और आगे भी अन्य अवैध कनेक्शनो को चिन्हित करके कार्यवाही की जाएगी। वहीं जांच कर आरोपित कर्मचारी पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा…..
कनिष्ठ अभियन्ता जन स्वास्थ्य
अभियांत्रिक विभाग उपखण्ड देवली (टोंक)
इनका कहना है…
मेरे कर्मचारी की कोई गलती नहीं है। अतः में उसको नहीं हटा सकता।