देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओ को उच्च गुणवत्ता की विश्वस्तरीय दूरसंचार सेवाएं (हाई स्पीड इन्टरनेट) प्रदान करने की प्रतिबध्दता के साथ उपभोक्ताओ के हित में कल देवली में तथा परसों मालपुरा में संचार मेले का आयोजन करेगा।
इस संचार मेले का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओ को सिम एवं FTTH कनेक्शन के बारे में जागरूक करने के लिए किया जायेगा। संचार मेले में उपभोक्ताओ को बीएसएनएल उत्पाद (सिम, FTTH कनेक्शन इत्यादि) एवं टेरिफ प्लान की जानकारी दी जाएगी। बीएसएनएल टोंक के उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस संचार मेले में उपभोक्ताओ के लिए सिम एवं FTTH कनेक्शन भी बुक किये जायेंगे।जेटीओ बीएसएनएल रिंकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देवली में संचार मेले का आयोजन ममता सर्किल पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा।