देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नामदेव दर्जी समाज देवली में समाज अध्यक्ष भँवर लाल डिडवानिया की अध्यक्षता में बीती 26 मार्च को होली स्नेह मिलन,फागोत्सव,भामाशाह सम्मान, वरिष्ठजनों व प्रतिभाओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के बालक बालिकाओं जिनमे संस्कृति डिडवानिया ने कृष्ण व अनाया झाँकल ने राधा की वेशभूषा में सुंदर जीवंत झांकी सजाई
वहीँ कृष्ण लीलाओं द्वारा सब का मन मोह लिया। सुरेंद्र डीडवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज मे 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ जनों का शॉल माला पहना कर सम्मान किया गया। वहीं आस्था छापरवाल ने सीनियर सेकंडरी परीक्षा में 76 प्रतिशत अंक लाने पर समाज द्वारा प्रसस्थि पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में घीसालाल टेलर,मदन लाल डिडवानिया,अमरचंद झाँकल,कुन्दनमल नथैया,अरुण डिडवानिया, राजेन्द्र झाँकल, कैलाश सर्वा, व महिला मण्डल से राजकुमारी छापरवाल,सुमन रुणवाल.राजवंती रोलानी,चित्रा डिडवानिया,किरण डिडवानिया,सुमन झाँकल इत्यादि मौजूद रहे।
इसी प्रकार पाराशर समाज देवली की ओर से बगीची के बालाजी मंदिर में फाग उत्सव व होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जहां समाज के महिला पुरुषों द्वारा पुष्प व गुलाल से होली खेली गई वहीं बालाजी को मनमोहक चोला चढ़ाया गया। दिनभर महिलाओं ने भक्तिमय गीत गाकर नृत्य किये। सन्ध्याकाल भगवान को भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर समाज के दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद रहे।