देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जनसेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन एवं अध्यक्ष पद का निर्वाचन रविवार को पेंशन भवन में जनसेवा समिति देवली का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सरस्वती माता के पूजन से अधिवेशन का शुभारंभ किया गया ।
इसके पश्चात वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें वर्ष में किए गए कार्य की जानकारी दी गई ।समिति के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गोयल द्वारा सदन में वर्ष का- आय व्यय का लेखा जोखा अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। जिसे सदन ने अनुमोदन किया। अधिवेशन में कई सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे जिस पर आगे कार्यवाही हेतु सहमति बनी।अध्यक्ष घीसालाल टैलर ने सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपनी कार्यकारिणी के भंग करने की घोषणा की। इसके पश्चात वर्ष 2024-2026 के लिए अध्यक्ष पद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई।
इसमें निर्वाचन अधिकारी पारस चंद जैन के निर्देशन में अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे गए जिसमें केवल एक ही नाम नवल किशोर जी मंगल का प्रस्ताव कानसिंह द्वारा रखा गया जिसका समर्थन राजेंद्र प्रसाद जिंदल ,हरिशंकर शर्मा, प्रह्लाद शर्मा द्वारा किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने नवल किशोर मंगल का एक ही नाम होने पर निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया । जिसे सदन ने अनुमोदन कर नवल मंगल का स्वागत किया।