देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तालुक विधिक सेवा समिति देवली के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति संयोगिता गहलोत के आदेश कमांक 188-190 दिनांक 4-4-2024 की अनुपालना में माह अप्रेल 2024 में तालुका स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यकम आयोजित करने का आदेश दिया गया था, पेनल अधिवक्ता बंशीलाल कलवार एडवोकेट व पीएलवी सुरेन्द्र कुमार सुवालका ने रविवार को तालुका स्तर पर एपीएस बालगृह देवली में उपस्थित होकर विश्व स्वास्थ्य दिवस, बाल विवाह निषेध अभियान, Moudle on Posh act 2013 Awareness of Moudle on senior Citizen, Publize the Compensation of Victim Hit and Run motor accident Scheme 2022 के अन्तर्गत कार्यकम का आयोजन किया कर विधिक साक्षरता वर्कशॉप के माध्यम से ईएससीआर पोर्टल का प्रचार-प्रसार, दिव्यांग जन हेतु विशेष जागरूकता / संवेदीकरण कार्यकम, नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट स्लोगन, बाल विवाह के दुष्परिणामों में बच्चे की बाधित शिक्षा, प्रारम्भिक गर्भावस्था ओर मातृ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे, मानसिक स्वास्थ्य, मुद्दे, घरेलू हिंसा, शोषण व जबरन श्रम पर कानूनी साक्षरता शिविर, पीडित प्रतिकर स्कीम, साक्षी संरक्षण स्कीम 2020, वैक्सीनेशन, जन उपयोगी सेवाओं यौन उत्पीड़न अधि.2013 प्ली बारगेनिक व एनजीटी का प्रचार-प्रसार, बाल नशामुक्ति रोकथाम, तथा नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015, नालसा आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा ऐसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएँ योजना 2016, नालसा मानसिक रूप से बीमार ओर मानसिक रूप से विकलांग व्यक्त्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के बारे में बताकर साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तथा पी०एल०वी० सुरेन्द्र कुमार सुवालका ने बाल विवाह रोकथाम हेतु पम्पलेटस वितरित किये।
रमजान माह में कुरआन शरीफ के 30 पाठ संपन्न
देवली:- रमजान माह में कुरआन शरीफ के 30 पाठ संपन्न हो गए। इसके बाद शहर की आधा दर्जन मस्जिदो को सजाया गया।साथ ही गुलाबजल इत्र से उन्हें महकाया गया है। कुरान की तिलावत संपन्न होने पर जरूरतमंदों को प्रसादी वितरण की गई।साथ ही इमामों, हाफिजों को दक्षिणा दी गई।समाज के हारून अंसारी एवं प्रवक्ता अनीस मंसूरी ने बताया की माहे रमज़ान में कुरान शरीफ के पाठ सम्पन्न हो गए है।अल अंसार मस्जिद के इमाम हाफिज़ आसिफ़ शोएब खान ने रोजे, इदुल फितर की महत्ता बताते कहा जिस तरह परीक्षा के बाद अच्छा परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार रहता है। उसी प्रकार माहे रमजान के पूर्ण होने पर इदुल फितर का त्योहार गिफ़्ट के तौर पर अल्लाह देते हैं। जिसे ख़ुशी के संग मनाया जाता हैं।