एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन ।

News Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। माइक्रो विज़न समिति द्वारा संचालित आर. आर. कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस देवली टोंक द्वारा गांव पनवाड़ में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को कॉलेज के डॉक्टरों की टीम के द्वारा गांव का भ्रमण व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने पशुओं का इलाज करवाया वेटरनरी मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ परमजीत के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पशुओं का इलाज किया गया जैसे पेट फूलना, दस्त, थनैला, त्वचा का संक्रमण, कीड़ों का घाव, पूछ का सड़ना, फुट रोड , बांझपन और निमोनिया जैसे बीमारियों का इलाज किया गया।

इसके साथ ही गांव में अत्यधिक पशु शरीर के ऊपर कर्मियों की उपस्थिति के कारण डॉक्टर परमजीत ने सभी गांव वालों को परजीवियों से बचने के लिए उनका उपचार एवं प्रबंधन के विषय पर पशुपालकों को जागरुक भी किया तथा छोटे पशुओं को साल में तीन बार और बड़े पशुओं को लगभग साल में दो बार क्रमिनाशी दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया तथा बाहरी परजीवियों के लिए उचित पशु शाला का प्रबंध करने हेतु सुझाव दिए तथा छोटे बछड़ों में खानपान प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गईं।

पशुओं में बुरे प्रबंधन से होने वाले एवं जीवाणु एवं विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी के बारे में जागृत किया गया। कार्यक्रम में पशु धन निरीक्षक राजेश सुवालका उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो की संख्या में पशुपालकों ने अपने पशुओं के उपचार का लाभ उठाया। अगला पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर 15 अप्रैल को गांव कालानाड़ा में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *