देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सखी सहेली शाखा देवली द्वारा विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मोनिका सुराणा ने बताया कि आज सिटी प्राइड स्कूल में बच्चों के लिए सेव द अर्थ सेव द वाटर विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और *वेस्ट से बेस्ट* प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर पर्यावरण बचाव का संदेश दिया गया गया।
कमलेश मूंदड़ा ने बताया के शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अलग-अलग क्षेत्र में कई अलग-अलग कलाएं विद्यमान होती है इन्ही कलाओं को निखारने के लिए 28अप्रैल से 4 मई तक चल रहे कला मंथन सप्ताह के अंतर्गत आज स्कूल में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें चौथी कक्षा से आठवीं कक्षा के सभी बालक बालिकाओं ने भाग लिया। सभी बच्चों ने अपने मन के भावों से बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाएं और बेकार सामानों से बहुत ही उपयोगी समान तैयार किये ।
क्लब सदस्य जूली जैन द्वारा जल की उपयोगिता ओर संरक्षण बारे में बच्चों को समझाया गया साथ ही डॉक्टर मनीषा सेठी द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। सभी बच्चों ,अध्यापिकाओं ओर क्लब सदस्याओं ने प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, पानी का सदुपयोग ओर स्वच्छता की शपथ ली। आज के कार्यक्रम की प्रभारी कुसुम गोयल ओर नीलम मनचंदा रही ।विद्यालय निर्देशिका विमला मंगल ने सखी सहेली के इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की। इस कार्यक्रम में बबिता गोयल, पिंकी सिंघल, वन्दना तोषनीवाल, निधी गर्ग,सरोज सिंघल, सुनीता गोयल उपस्थित रही।