सत्य पथ की सीख दिलाते स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर, दूनी में नवीन प्रवेश हेतु विज्ञप्ति जारी।

Uncategorized

देवली में डीएलएड गाइड प्रशिक्षण शिविर …

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय टोंक के तत्वावधान में चल रहे  गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर की रविवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामराय मीणा द्वारा ध्वजारोहण कर शुरुआत की गई। स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि मीणा ने गाइड ट्रूप को संबोधित करते हुए कहा कि “स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में सीखा गया ज्ञान जीवन भर आत्मसात करने योग्य है, स्वावलंबन,सहयोग और समर्पण भाव के साथ जीवन में सदैव आगे बढ़ते चलना ही श्रेष्ठ गुण है

इस अवसर पर महाविद्यालय सपोर्टिव टीम से व्याख्याता मनोज प्रजापत,वीणा शर्मा व कैलाश चंद्र गुर्जर ने भी छात्राध्यापिकाओं को दिशा निर्देश प्रदान किए 

ट्रेनिंग काउंसलर खेमराज मीणा व अनिल गौतम ने बताया कि इस 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देवकन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की 93 छात्राध्यापिकाएं भाग ले रही है, पायनियरिंग, निनाद,स्काउट गाइड का इतिहास, विभिन्न गाठे,खोज के चिह्न, मानचित्र पठन आदि अनेक विषयों की कक्षाएं लगाईं जा रही है| ट्रेनिंग काउंसलर मुकेश प्रजापति, झीलमवती, ज्योति सांसी, हेमलता,गणपत सिंह द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे है |

दूनी में नवीन प्रवेश हेतु  विज्ञप्ति जारी।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में नवीन प्रवेश हेतु  विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञप्ति में आवेदन पत्र प्राप्त करने का समय सुबह 7:30 से 1:00 तक कार्य  दिवस में दिया गया है रिक्त स्थान का विवरण  निम्न प्रकार से है कक्षा  नर्सरी से कक्षा 10 तक के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इसमें निम्न प्रकार से रिक्त स्थान दिए गए हैं

कक्षा नर्सरी में 25 स्थान, LKG में 11 स्थान, UKG 18 स्थान, फर्स्ट में 17 स्थान ,2ed में 22, 3rd में नील, 4th में 14 ,5th में 10 ,6thमें 12 ,7thमें 4, 8th 4, ,9th में 29 और 10th में 24 स्थान रिक्त दिए गए हैं विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन प्राप्त करने का समय वह दिनांक 7/5/ 2024 से 12/5/ 2024 तक रखा गया है एवं 13/5/2024 को सूची नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित  की जाएगी 14/5/2024 को लॉटरी निकालने की तारीख दी  गई है तथा लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची 15/5/2024 को प्रकाशित की जाएगी, 1 जुलाई 2024 से नियमित अध्ययन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *