देवली में गाइड का ग्रुप प्रशिक्षण शिविर….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय टोंक के तत्त्ववधान में स्थानीय संघ देवली में चल रहे गाइड प्रशिक्षण शिविर में छात्राध्यपिकाएं गाइड के रूप में विभिन्न कौशलों में दक्ष हो रही है ।
स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि सोमवार को गाइड टुकड़ियों ने ले आउट निर्माण, विभिन्न गाँठें पायनीयरिंग जैसे विभिन्न कौशलों को सीखा । ट्रेनिंग काउंसलर अनिल गौतम, मुकेश प्रजापति ने ले आउट सहित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए ।
गाइडर झीलमवती, ज्योति सांसी, हेमलता व लाडबाई शर्मा द्वारा प्रथम सत्र में योग प्राणायाम करवाकर प्राथमिक सहायता व पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी जानकारी दी। ट्रेनिंग कॉउंसलर गजानंद वर्मा व गणपत सिंह ने कम्पास की सहायता से दिशा ज्ञान व अनुमान लगाना सिखाया। ट्रेनिंग काउंसलर खैमराज मीणा ने बताया कि देवकन्या महाविद्यालय की गाइड छात्राध्यापिकाओं के दल को दिया जा रहा यह प्रशिक्षण 10 मई तक चलेगा ।