*कक्षा 3 से12 तक के सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं ले सकेंगे भाग*
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राजस्थान भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश हेतु आयोजित समर कैंप का शुभारंभ स्काउट गाइड के जिला सहायक कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि 17 मई से 24 जून तक चलने वाले ग्रीष्मावकाश समर कैंप में कक्षा 3 से 12 तक के किसी भी संस्था में पढ़ने वाले बच्चे भाग ले सकते हे। कैंप प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि यहां स्पेशल ट्रेनर्स द्वारा इंडोर आउटडोर गेम्स, डांस, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग, पेपरमेसी ब्यूटीपार्लर, कंप्यूटर वर्क, स्विमिंग, विजिट आदि कही कार्यक्रम सम्मलित किए गए हैं ।
ट्रेनर गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि कैंप के प्रथम दिवस 55 प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया गया रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। प्रति प्रतिभागी 200 रुपए शुल्क हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता, अनुराधा कलवार, सत्यनारायण शर्मा,पत्रकार भूपेंद्र सिंह सोलंकी, शोभाग्य कंवर नरूका शांति देवी सेन, शिवजी लाल चौधरी संतोष शर्मा,लादू लाल मीणा, महावीर प्रसाद बडगूजर,रेखा मीणा,चंद्रशेखर सिंह पूजा सेन आदि उपस्थित रहे।