देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को आदर्श इंडियन पब्लिक स्कूल, देवली में शिक्षक दिवस और इन्वेस्टीचर सेरेमोनी (छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह) मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका देवली के अध्यक्ष नेमीचंद जैन और डॉ. राहुल जिंदल ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में मंजू जैन, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका देवली भी मौजूद रही।
नेमीचंद जैन ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला कि शिक्षक छात्रों के भविष्य को आकार देने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूल के निदेशक मोहित अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया, जिनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राधाकृष्णन के योगदान और इस दिन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व के विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू भी है।
शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल के विभिन्न हाउस — लिगेसी, हार्मनी, इक्विटी और यूनिटी — को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, निदेशक और प्रधानाचार्य द्वारा हेड बॉय और हेड गर्ल की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन स्कूल की प्रधानाचार्या राजेंद्र कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को इस दिन को यादगार बनाने के लिए आभार प्रकट किया।