देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को महावीर नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा हुई ।अध्यक्ष सुरेश सोनी ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष दौलत सेठी ओर संदीप अजमेरा मंत्री नरेन्द्र बड़जात्या कोषाध्यक्ष – धनराज कासलीवाल व प्रवक्ता समाज के कर्मठ कार्यकर्ता विशाल जैन को बनाया गया
वहीं सांस्कृतिक मंत्री अजय जैन देवली गांव व कमल पाटनी संघटन मंत्री जिनेन्द्र बिलाला और अंकित जैन डाबर प्रमुख सलाहकार प्रदीप लुहाड़िया व योगेन्द्र सेठी को बनाया व कार्यकारणी सदस्य के रूप मेवसंजय अजमेरा ,नरेश कासलीवाल , राजेश अजमेरा ऊंचा ,पारस बाकलीवाल, महावीर गोधा , अमित बाकलीवाल , सचिन पाटनी , कमल बिलाला व प्रियांशु अजमेरा बनाये गए। महावीर नवयुवक मंडल के सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ओर बधाई दी।