देवली:-(बृजेश भारद्वाज) 10वीं बोर्ड के घोषित परिणाम में रोहित धाकड़ 95% नरेंद्र सिंह सोलंकी 95% अरविंद चौधरी 94.17%अनिरुद्ध धाकड़ 94% अभिषेक चौधरी 93.83%मोहित मीना 92.50% अनामिका कंवर 91%मीनाक्षी यादव 90.33%देवेश गौतम 90.33% निरंकार चौधरी 90.17% कुलदीप कुम्हार 90.17% रही साथ ही 12वीं कला, विज्ञान व कृषि वर्ग के घोषित परिणाम में रिंकू गुर्जर 95% अक्षु 94% अनीता लोधा 94% अजय मीणा 93.40% मेघा 93%अक्षिता 92.80 टीना 92.80 तन्नू 92.80%काजल 92.20% ऐश्वर्या 92.20%कांता 92% मोनिका 91.80%आशना 91.40% नेहा नायक 91.20% अर्चना 91%अंक हासिल कर जिले में फिर शिव पब्लिक विद्यालय का नाम रोशन कर दिया।
प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि 75 छात्राओं का गार्गी में चयन 26 विद्यार्थी 90% से उत्तीर्ण रहने पर विद्यालय परिवार मैं खुशी का माहोल छाया हुआ है । प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि सर्वोच्च अंक प्राप्ति पर विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यार्थियों व अभिभावकों को मेडल ट्रॉफी साफा व दुपट्टा पहना कर मुंह मीठा कर भव्य आतिशबाजी के साथ खुशी का इजहार किया गया सर्वोच्च अंक प्राप्ति पर विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
पिछले विजय उत्सव के दौरान दर्जनों बालिकाओं को स्कूटी एवं छात्रों को मोटरसाइकिल 20 छात्र छात्राओं को लैपटॉप एवं 6 दर्जन छात्र छात्राओं को रेंजर साइकिल उत्कृष्ट परिणाम देने पर संस्था द्वारा प्रदान की गई।प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि विद्यालय इसी सत्र में नहीं अपितु पिछले 10 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराश कर जिले में ही नहीं अपितु राज्य में बेहतरीन परिणाम देता रहा है इसी का परिणाम है कि संस्था में जिले से नहीं अपितु राजस्थान के दूरदराज से विद्यार्थी शिक्षण के लिए आ रहे हैं विद्यालय ने कम समय में राजस्थान में अनुशासन आचरण संस्कार परिणाम के द्वारा अपनी पहचान बनाई है
शंकर बराला व ऋषिपाल गुर्जर ने बताया कि विगत वर्षों में संस्था की बालिकाओं ने पद्माक्षी अवार्ड इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड में ₹100000 तथा स्कूटी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय के होनहार छात्र सौरभ मीणा विज्ञान वर्ग 2017 में 95. 40% अंक प्राप्त कर मोटरसाइकिल छात्रा मीना मीणा को कला वर्ग में टॉप करने पर संस्था द्वारा स्कूटी प्रदान की गई थी छात्रावास के छात्र देशराज गुर्जर ने पिछले वर्ष विज्ञान वर्ग में 94. 40% अंक कला वर्ग में प्रिंस साहू 96.80,% अभिलाषा मीणा कृषि वर्ग 93.80%अंक पुरी गोस्वामी 95.40 आशीष कुमार चौधरी 94.80 कला वर्ग में कक्षा 10 में अनादि जैन 98.50% अंक विष्णु चौधरी 92% प्राप्त कर लगातार 10 वर्षों से परिणाम में सर्वश्रेष्ठ बनाया है। उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं को मोटरसाइकिल व स्कूटी लेपटॉप प्रदान किया गया।
इस दौरान शंकर बराला, ऋषिपाल,भंवर गुर्जर, अनिल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विकास काबरा, राकेश रमेश शेरवाल, अशोक जैन, राजेश मेहरा, अभिभावक व छात्र छात्राए उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद निदेशक सर व प्रबंध निदेशक सर के मोटिवेशन को दिया है। निदेशक महोदय ने बताया कि जिले में शैक्षिक स्तर को ऊंचा करने व ग्रामीण परिवेश को सुदृढ़ करने के लिए ग्रीष्म काल में सभी विद्यार्थी के लिए निशुल्क वाहन व कक्षाओं की व्यवस्था विद्यालय परिवार द्वारा की गई है जिस में भाग लेकर छात्र छात्रा अपने कैरियर निर्माण समग्र विकास एवं ग्रीष्मकालीन समय का सदुपयोग कर सकते हैं।