देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास और अभिरुचि शिविर में बालिकाएं विविध कौशलो में दक्षताये अर्जित कर रही हैं।
शिविर संयोजक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान ग्रामीण परिवेश की बालिकाएं अपने ही गांव में ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मेहंदी, बैग बनाना आदि जीविकोपार्जन के कौशल अर्जित कर रही हैं। ब्यूटी पार्लर के तहत बालिकाओं ने आज थ्रेड चलाना, वैक्स, फेश ब्लीच, हेअर कटिंग आदि में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। शिविर प्रभारी रामप्रसाद प्रजापति, प्रशिक्षक भगत सिंह मीणा, किशन लाल मीणा आदि बालकों को आर्ट एंड पेंटिंग, इंग्लिश स्पोकन आदि पर प्रतिदिन प्रशिक्षण दे रहे हैं। योगा और प्राणायाम में गोपाल लाल गुर्जर, मंजू धाकड़, अस्मिता मिश्रा विद्यार्थियों को दक्ष कर रहें हैं।