भामाशाह का माला,साफा, सॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मान।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 1 लाख रुपए की लागत से वाटर कूलर सहित जल मंदिर का निर्माण करने वाले भामाशाह मूल चंद कोली का सपत्नीक सम्मान किया गया।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि बच्चों के शीतल जल आपूर्ति हेतु भामाशाह ने अपने स्वर्गीय पिता श्री रघुनाथ कोली पुत्र श्री रायमल कोली निवासी बनेड़ा (भीलवाड़ा) की पुण्य स्मृति में विद्यालय को जल मंदिर मय वाटर कूलर टैंक फिटिंग के साथ बनाकर समर्पित किया है।
विद्यालय में आयोजित सादे समारोह में भामाशाह मूल चंद कोली का सपत्नीक सम्मान माला,साफा, सॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने कहा कि समाज में इस प्रकार के भामाशाहो को आगे आना चाहिए और हम सबको इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता,प्राध्यापक कन्हैया लाल मीणा, महावीर प्रसाद बडगूजर, लादूलाल मीणा,अशोक शर्मा,सुरेन्द्र सिंह नरूका, शिवजी लाल जाट,संजीव भारद्वाज,महेंद्र चौधरी, सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।