सावर जागृति मंच देवली द्वारा होली मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सावर जागृति मंच देवली के तत्वाधान में होली मिलन समारोह, प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित कर विगत वर्ष से लेकर माह जुलाई 2024 तक सेवानिवृत हो चुके एवं होने वाले महिलाओं और पुरुषों का सम्मान मंच द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सावर जागृति मंच भीलवाड़ा के अध्यक्ष कैलाश चंद तिवारी, सचिन रूपचंद पहाड़िया एवं ओमप्रकाश जैन भीलवाड़ा से पधारे सावर ग्राम से भी महेंद्र राव अध्यक्ष पेंशन समाज सावर ने कार्यक्रम में पधार कर शोभा बढ़ाई। सेवा निवृत कार्मिकों को माला, साफा, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र श्री राम दुपट्टा तथा प्रतिभाशाली बालकों को मेवाड़ी पगड़ी, माला, दुपट्टा, प्रस्सति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया वहीं पधारे हुए अतिथियों का सम्मान भी मंच के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं मंच से जुड़े सभी सदस्यों द्वारा साफा माला आदि पहनाकर किया गया।

पवन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अतिथियों ने देवली मंच के सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन से उपस्थित जन समुदाय को जोड़ने एवं सहयोग कर मंच को सहयोग की अपील की गई स्वर्गीय रामगोपाल शर्मा मंच के प्रथम संरक्षक की पुण्यतिथि पर देवी शंकर शर्मा, दशरथ किशोर शर्मा, लोकेश शर्मा द्वारा देवली मंच की सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष हरि शंकर शर्मा, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह शक्तावत एवं सचिव पवन कुमार सेन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दशरथ किशोर शर्मा ने किया।कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *