e-KYC नही कराने पर 1 जून से बंद हो जाएगा कनेक्शन।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अगर आपने बायोमेट्रिक e-KYC नहीं कराया है तो समय से करा लें। इस संबंध में पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने पहले की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है। मोहन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के पंकज शर्मा और नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू गैस यानी LPG उपभोक्ताओं के लिए गैस एजेंसी में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए अगर आपने नहीं कराया है तो समय से करा लें। इस संबंध में पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने पहले की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है।
*नहीं मिलेगी सब्सिडी*
पहले LPG कंजूमर्स 31 दिसंबर 2023 e-KYC करवा सकते थे, लेकिन पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने तारीख में बदलाव करते हुए इसे 31 मई 2024 तक कर दिया है।
इस तारीख तक भी e-KYC नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी साथ ही साथ सब्सिडी (subsidy) का लाभ भी नहीं ले पाएंगे।
*इस प्रकार कराएं e-KYC*
Step 1:- e-KYC को इलेक्ट्रॉनिक चेक कन्फर्मेशन कहा जाता है।
Step 2:- इसके माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से व्यक्ति की प्रामाणिकता की जांच की जाती है, ताकि आपको सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
Step 3:- इसे कराने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस जाना होगा।
Step 4:- यहां Aadhaar Card सत्यापन कराना होगा।
Step 5:- इसके बाद उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।
कम वोल्टेज की समस्या के समाधान की मांग।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। हनुमान नगर क्षेत्र की ज्योति कॉलोनी में आए दिन वोल्टेज उतार-चढ़ाव की समस्या से परेशान होकर कॉलोनी वासियों ने जहाजपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। कॉलोनी वासियों ने ज्ञापन में बताया कि कॉलोनी में ट्रांसफार्मर की क्षमता से ज्यादा लोड होने के कारण आए दिन वोल्टेज में उतार-चढ़ाव बना रहता है जिससे कई घरों के विद्युत उपकरण जल जाते हैं। इस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ व मानसिक पीड़ा भी होती है। चेतन सेन ने बताया कि ज्ञापन में वर्णित समस्या के समाधान हेतु जहाजपुर उपखंड अधिकारी ने एवीवीएनएल के अभियंता को नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद एवीवीएनएल के सहायक अभियंता ने कनिष्ठ अभियंता को एस्टीमेट बनाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही सहायक अभियंता ने बताया कि 5 जून तक आचार संहिता लगी हुई है। 5 जून के बाद हम नया ट्रांसफार्मर लगवा देंगे। ज्ञापन देने वालों में कृष्ण गोपाल शर्मा, राज बहादुर सिंह, कुलदीप सिंह, नंदू मीणा, रामजीलाल जांगिड़, संतोष शर्मा, राधा मोहन सोनी, प्रहलाद सेन, सुरेश कुमार, प्रकाश चंद, शिवराज सिंह, मनीष मीणा, हिम्मत सिंह सहित कई जने थे।
लगातार हो रही चोरीयो से परेशान लोगों ने एसडीओ को सोपा ज्ञापन।
स्थानीय शिव नगर कॉलोनी जयपुर रोड देवली के समस्त कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी में हो रही लगातार चोरियां को लेकर आज उपखंड अधिकारी देवली दुर्गा प्रसाद जी मीणा से मिलकर चोरों को पकड़ने एवम् ठोस कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि मार्च 2024 से ही कॉलोनी में लगातार चोरियां हो रही है जिसको लेकर कॉलोनी वासियों ने मार्च महीने में ही पुलिस उपाधीक्षक देवली रामसिंह जाट को ज्ञापन दिया था । मई माह में भी लगातार चोरियां हो रही है चोरों का 15 – 20 लोगों का गिरोह सक्रिय हैं जो 5-6 लोगों की टोली बनाकर चोरी कि वारदात करते हैं एवं सभी चोर हथियार लेकर मकान में प्रवेश करते हैं जिससे कॉलोनी वासियों में भय बना हुआ है एवं कॉलोनी वासियों की जान माल को खतरा होने के कारण उपखंड अधिकारी देवली से मांग की गई की जल्दी से जल्दी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पड़कर कॉलोनी वासियों को राहत प्रदान करने की कृपा करें।