68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का हुआ समापन।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहीद ओमप्रकाश परिहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडोली में वर्षों बाद 68वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 2024- 25 का समापन समारोह दिनांक 11- 9- 24 को आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान  कौशल शर्मा थी, अध्यक्षता अशोक मीणा सरपंच गाडौली ने की। विशिष्ट अतिथि रमेश मीणा विधायक प्रतिनिधि, गाडौली थे। प्रधानाचार्य अनीता लाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में  जिले में प्रथम स्थान पर  19 वर्षीय छात्र फुटबॉल टीम शहीद ओम प्रकाश परिहार गाडौली, 19 वर्षीय छात्रा टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुराडिया, 17 वर्षीय छात्र टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरवासी एवं 17 वर्षीय छात्रा टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडौली रही।

उपविजेता टीम 19 वर्ष छात्र मेघरास,19 वर्ष छात्रा कुण्डिया कला,17 वर्ष छात्र IPS शाहपुरा,17 वर्ष छात्रा रा.उ.मा.वि.ऊँचा रही। छात्र-छात्राओं के समस्त मैच बहुत रोमांचक थे खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया। ग्राम वासियों ने विजेता टीमों को माला पहनाकर,जुलूस निकालकर जोरदार अभिनंदन किया। दिनांक 8 -9 – 24 के भोजन के भामाशाह  शिवलाल प्रतिहार, 9-9-24 के भोजन के भामाशाह कैप्टन भरत सिंह ,10 -9- 24 के भोजन के भामाशाह कमांडेंट रामदयाल सिंह 11 -9 -24 के भोजन के भामाशाह सुंदर सिंह मीणा वरिष्ठ अध्यापक थे। पारितोषिक वितरण राजवीर सिंह पुत्र  सत्यनारायण मीणा शारीरिक शिक्षक के द्वारा किया गया। प्रधान कौशल शर्मा द्वारा ध्वज अवतरण व समापन की घोषणा की गई ।


अतिथियों को साफा पहनाकर और नीलकंठ महादेव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य अनीता लाठी ने कार्यक्रम के निर्विघ्न, सफल समापन हेतु समस्त निर्णायकों, खिलाड़ियों, विद्यालय परिवार ,बाहर से लगे हुए कार्मिकों ,ग्राम वासियों के सकारात्मक सहयोग के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया ।अल्पाहार के बाद अतिथियों ने विद्यालय से विदाई ली। कार्यक्रम में विद्यालय के कैलाश चंद्र मीणा, शिवजी लाल मीणा, कन्हैयालाल वर्मा, हेमराज मीणा, ज्योति अग्रवाल, चंद्रकांता मीणा, हंसराज मीणा, नवीन कुमार मीणा, शांति कहार ,सीमा मीणा, बहादुर सिंह मीणा, शिवराज मीणा, राजेंद्र बांगड़ ,अंकित मीणा, विजेश मीणा, राकेश मीणा, कमलेश चौधरी, नितिन मीणा, राजेश मीणा एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *