महेश नवमी के उपलक्ष में माहेश्वरी समाज के तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। माहेश्वरी समाज द्वारा माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस श्रीमहेश नवमी का पर्व बडी धूमधाम से मनाया गया। समाज महामंत्री ओम प्रकाश मालू ने बताया की महेश नवमी पर्व पर माहेश्वरी समाज माहेश्वरी देवली महिला संगठन और युवा संगठन के सम्मिलित तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय अध्यक्ष जगदीश तोतला, महिला अध्यक्ष मंजू तोतला, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिव शंकर तोतला,सचिव शुभम मालू द्वारा भगवान महेश के आगे दीप प्रज्वलित ओर महेश वन्दना के साथ की गई। प्रथम दिवस खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिलाओं कें लिय बर्तन से मंदिर बनाओ, चावल से रंगोली और गणगौर के गहने बनाओ प्रतियोगिता के साथ-साथ सभी आयुवर्ग के लिए मनोरंजन खेलो का आयोजन किया गया।

जिसके संयोजक जुगल काबरा, पिंटू बल्दवा, सोना झंवर, नीतू सोमानी,राधा जैथलिया ,देवेश बिड़ला रहे द्वितीय दिवस को परशुराम सर्किल से मुख्य बाजार से होते हुए माहेश्वरी भवन तक वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मालू, महिला जिला अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद सोमानी, राम लक्षमण काबरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया गया । वाहन रैली में देवली के सभी सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। वाहन रैली संयोजक मनीष मालू ,दीपक बिरला, अरुण जाजू ,अंकित काबरा ललित मालू ,मनीष सोमानी व सौरभ तोतला रहे।

उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जिसमें सभी बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस ,नृत्य ,युगल नृत्य ,सुगम संगीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। व 15 जून महेश नवमी के दिन पटेल नगर शिव मंदिर से भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के सभी गणमान्य लोग राम लक्ष्मण काबरा, राधेश्याम मालू, गणेश मूंदड़ा, कौशल सोमानी, मुकेश मालू,भगवान लड्डा दुर्गा लाल तुरकिया, सत्यनारायण तोषनीवाल, गोविंद सोमानी, सत्यनारायण बिरला सहित सभी समाजबंधु और महिलाएं शामिल रही शोभा यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा और अल्पाहार की व्यवस्था भी कई संगठनों द्वारा की गई।

मुख्य बाजार से होते हुए वापस पटेल नगर शिव मंदिर में शोभायात्रा का विसर्जन हुआ और भगवान महेश का पूजन किया गया सभी प्रतियोगिताओं के पारितोषिक वितरण किये गया। वही महिलाओं का फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरा भारत दर्शन करवाया गया और भारत की विशेषता विविधता में एकता को प्रदर्शित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सविता मालू व कमलेश मूंदड़ा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *