दूनी पीएम श्री विद्यालय में बैठक से पूर्व बच्चों के साथ किया योगाभ्यास…..
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राज्य सरकार के आदेश अनुसार आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तहसील स्तरीय पूर्व तैयारी बैठक वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरिप्रसाद भाटी की अध्यक्षता एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल कुम्हार के निर्देशन में आयोजित की गई।
बैठक में योग दिवस को अधिक से अधिक नागरिकों,सभी विभागों के कर्मचारियों,शिक्षकों,छात्र- छात्राओं,विद्यालयों की एसएमसी-एसडीएमसी सदस्यों,जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पूर्ण गरिमा के मानने का निश्चय किया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट ने बताया कि 21जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक योग एवं प्राणायाम की क्रियाएं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार की जायेगी।
बैठक में दूनी तहसील के सभी प्रधानाचार्य एवं आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं पंचायत स्तर पर किए जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।स्काउट कैंप इंस्ट्रक्टर सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि बैठक से पूर्व पीएम श्री विद्यालय में चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बच्चों के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा,सतवाडा प्रधानाचार्य राजेश खींची,आवा आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.लक्ष्मी नारायण शर्मा,नगरफोर्ट से डॉ.मयंक, धुआंकला से डॉ.गुलनाज, घाड़ से लोकेश टेलर,मुकेश मेवाड़ा,पप्पू लाल गुर्जर,रामचन्द्र गुर्जर,अंशुल शर्मा सहित तहसील के दोनों विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।