स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर का समापन,समर कैम्प समापन में दक्ष प्रतिभागियों का सम्मान।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में देवली में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पारितोषिक वितरण के साथ हुआ।

स्थानीय संघ सचिव एवं शिविर प्रभारी द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि 38 दिवसीय कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का समापन देवली के निकट स्थित धार्मिक स्थल बोरडा गणेश जी परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य अंकित जैन ने कहा कि “शिविर में सीखी हुई गतिविधियों को अपने जीवन में काम में लेकर शिविर के उद्देश्य को प्रत्येक शिविरार्थी सफल करे।” विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमित गौतम ने सभी शिविरार्थियों से आजीवन समाज सेवा करने का आह्वान किया।


ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर अनिल गौतम ने बताया कि समापन समारोह में शिविरार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, सर्वप्रथम योग शिक्षक मुकेश प्रजापति के निर्देशन में शिविरार्थी समूह ने योगाभ्यास प्रदर्शन किया , निहारिका एंड पार्टी ने ओरी चिरैया, प्रासुक एंड पार्टी ने यारों का याराना, दिव्यांशी एंड पार्टी ने सुंदर पैरोडी, प्रीति पांचाल ने राजस्थानी नृत्य और सुहानी एंड पार्टी ने सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इंस्ट्रक्टर खेमराज मीना ने बताया कि छात्र दुर्गाशंकर साहू को चित्रकला में , विहा, ऋषि को योग व प्राणायाम में ,उमेश जैन , दिव्यांश शर्मा,हर्षित कुमावत को सोशल वर्क में , दक्ष चौहान ,रिचल, विद्या को आर्ट एंड क्राफ्ट में, भूविका ,निविशा मानवी को मेहंदी में व काव्या जैन,कशिश नवलानी,सेजल जैन , अंजली कुमावत को नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया । प्रशिक्षक प्रियंका जैन ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक शिविरार्थी को जिला स्तरीय प्रमाण पत्र व सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संघ सचिव द्वारा अंत में सभी का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर इंस्ट्रक्टर शिशुपाल चौधरी,शंकर मीना,भावना शर्मा ,मीमांसा उपाध्याय, दिव्यांश शर्मा भी उपस्थित रहे।


गौरतलब है कि हर वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में बालक बालिकाओं के अवकाश काल का सदुपयोग एवं कौशल विकास करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा यह अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर चलाया जाता है।

समर कैम्प समापन में दक्ष प्रतिभागियों का सम्मान।

 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास और अभिरुचि शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में 17 मई से 23 जून तक संचालित किया गया। जिसका आज समापन समारोह पूर्वक आयोजित करके किया गया। शिविर संयोजक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की शिविर में 70 बालक और बालिकाओं ने पंजीयन करवाया। जिनको ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मेहंदी, चित्र कला,संगीत, कंप्युटर कोर्स, इंग्लिश स्पोकन, मूर्ति कला, योग और प्राणायम का नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पर्यावरणीय चेतना को लेकर भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।

जलवायु परिवर्तन , वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे, स्वास्थ्य परीक्षण, योग और ध्यान पर चर्चा आदि पर भी समय – समय पर वार्ताये करवाई गई। बालिकाएं सिलाई-कटाई का कार्य रेखा सैन के निर्देशन में प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। आज स्वयं बालिकाएं अपने लिए सलवार सूट सिलना आदि सीख चुकी है वहीं मेहंदी का प्रशिक्षण ऋतु धाकड़ के निर्देशन में लिया। योगा और प्राणायम गोपाल लाल गुर्जर, किशन लाल मीना, इंग्लिश स्पोकन भगत सिंह मीना, हस्तशिल्प मंजू धाकड़, चित्रकला रामप्रसाद प्रजापति, कंप्युटर कोर्स सुरेंद्र कुमार बैरवा आदि के मार्गदर्शन में दक्ष हुए। पर्यावरण और ऐतिहसिक स्थानों के भ्रमण हेतू कोटा में त्रिकूटा, चंबल गार्डन, सेवन वंडर, सिटी पार्क, चंबल रिवर फ्रंट आदि स्थानों पर गए। समापन समारोह में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, सीनियर सिटीज़न जगदीश प्रसाद वैष्णव ने दक्षता प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *