नाले की सफाई नही होने से गंदगी व्याप्त,दुर्घटनाओं को निमंत्रण।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर से सटी ज्योति कॉलोनी में स्थित गौतम सेवा सदन के बाहर बना नाला गंदगी से भरा हुआ है। जिसकी सुध न तो पालिका ले रही है और न ही पंचायत।

हालात ऐसे हो गए है कि चार फीट का गहरा नाला अब पूरी तरह से भर चुका है और उसका पानी सड़क पर आना शुरू हो गया है। बदबू से आसपास के लोगो का बुरा हाल है। उक्त नाले में पिछले कुछ समय मे कई वाहन चालक गिर कर घायल हो चुके है वही वाहनों को भी नुकसान पंहुचा है। नाले की सफाई को लेकर धर्मशाला मैनेजमेंट समेत आसपास के लोगो ने पालिका व ग्राम पंचायत से कई बार गुहार लगाई मगर किसी ने अब तक कोई सुनवाई नही की।

पालिका का तो दो टूक जवाब ये होता है कि ये एरिया तो ऊंचा पंचायत में पड़ता है। जबकि पेरा फेरी में देवली पालिका के अन्तर्गत आता है लेकिन इनका मकसद सिर्फ इस क्षेत्र से जमीनें बेचकर मलाई खाना है सुविधाओ से इनको कोई लेना देना नही है। उधर पंचायत सरपंच के पास आश्वासन के सिवा दूसरा कोई जवाब नही है।

अब आखिर जनता करे तो क्या करे। इस सीमा विवाद के चलते केवल ये नाला ही नही बल्कि ज्यादातर नालों की यही स्थिति नजर आती है। इनको इस बात का अहसास तो चुनाव के टाइम केवल जनता ही करवा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *