क्षतिग्रस्त कुंचलवाड़ा रोड को नया व चौड़ा बनाने की बरसो पुरानी मांग हुई पूरी…
जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा के प्रयास लाए रंग…
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों ने आतिशबाजी कर मुँह मीठा कराकर किया खुशी का इजहार….
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा का किया आभार व्यक्त….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट में ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा की बरसों पुरानी मांग जर्जर हुए कुंचलवाड़ा रोड को विधायक गोपीचन्द मीणा के प्रयास से राजस्थान सरकार ने बजट में नए रोड बनाने व चोड़ाई करने को हरी झंडी दे दी है। नए रोड की मांग पूरी होने पर क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर छा गई जिस पर मंगलवार की शाम कुंचलवाड़ा कला एवं हनुमान नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों ने आतिशबाजी कर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार कर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा का आभार व्यक्त किया।
कुंचलवाड़ा कला के भाजपा युवा नेता परमेश्वर सोयल व चेतन शर्मा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय देवली से कुंचलवाड़ा कलाँ तक करीब 15 साल पहले रोड बना था जो काफी क्षतिग्रस्त हो गया उसमें बड़े-बड़े जानलेवा खड्डे बन गए है । इस रोड से हनुमान नगर कॉलोनी में रहने वाले व कुंचलवाड़ा कला व अन्य लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया था जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं,हनुमान नगर नवयुवक मंडल के सदस्यों व कुंचलवाड़ा के ग्रामवासियो ने विधायक को लिखित में अवगत कराया था
जिस पर विधायक ने इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए पूरा करने का वादा किया था जहां विधायक ने तत्परता दिखाते हुए विधानसभा में बार-बार इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जिसको लेकर राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट में राजकीय चिकित्सालय देवली से कुंचलवाड़ा माताजी मंदिर तक 4 किलोमीटर रोड का चौड़ाई करण सीसी रोड 15 करोड रुपए का रोड बनाये जाने का बजट दिया है जिसमें दोनों तरफ नाले व डिवाइडर बनेगा ।
आभार प्रकट करने में परमेशवर खटीक कुंचलवाड़ा, समाजसेवी चेतन शर्मा ,मनोज सैनी,अस्वनी चौधरी, पप्पू दादा, अभय उपाध्याय, मनोज शर्मा ,गोविंद सेन,कुलदीप शर्मा, शंभू नाथ ,दीपक सेन ,विष्णु राजावत, शिवराज ,रोहित सोयल, विनोद वर्मा ,पवन सोयल ,सुनील सोयल, संदेश शर्मा ,रामदेव रैगर ,पृथ्वीराज बैरवा, विशाल प्रजापत, बहादुर वर्मा ,अभिषेक सोयल,सुनील जैन,जगदीश गौतम, समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे।
इसलिए जरूरी था यह रोड …..
गौरतलब है क्षतिग्रस्त कुचलवाड़ा रोड को नया बनाने को लेकर कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र वासियों के द्वारा मांग की जा रही थी जो अब पूरी हुई हैं । कुंचलवाड़ा कला में सुविख्यात मां बिजासन माता का मंदिर है जहाँ रोजाना हजारो की संख्या में भक्त माता के दरबार मे हाजरी लगाने आते हैं ,कुचलवाड़ा रोड के दोनों साइड में हनुमान नगर कॉलोनी बसी हुई जिसमें हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं जिनका आना जाना इसी रोड से होता है । कुंचलवाड़ा रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 का लिंक रोड है जिससे देवली शहर को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है वही इस रोड से होकर सावतगढ़, जाल की ढाणी ,दाता, पनवाड़ आदि गांव जुड़े हुए हैं, नई कृषि मंडी में देवली शहर से आने जाने के लिए इसी रोड का उपयोग किया जा रहा है ।इस रोड पर आवागमन का भारी दबाव बना हुआ था जिस कारण से यह रोड क्षतिग्रस्त हो गया।