देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में परम्परागत रूप से सफाई का कार्य करने वाले वाल्मीकी समाज को ही 100 प्रतिशत प्राथमिकता देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर,
उपखंड अधिकारी देवली, पालिका अध्यक्ष व पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 को लेकर दिनांक 23.07.2024 को संयुक्त वाल्मीकी समाज एवं श्रमिक संघ जयपुर द्वारा इस भर्ती में परम्परागत रूप से सफाई का कार्य करने वाले वाल्मीकी समाज को 100 प्रतिशत प्राथमिकता देने व भर्ती से आरक्षण पद्धति को हटाने, 2018 में सफाई कर्मचारी भर्ती में लगे गैर वाल्मीकी समाज के सफाई कर्मचारी को अपने मूल पद पर कार्य लगाने का निर्णय लेकर सरकार से मांग की जिसमें हमारी मांगे नही मानने तक झाडूं डाउन कर हडताल का ऐलान किया।
जिसका अखिल भारतीय वाल्मीकी समाज विकास परिषद्, देवली द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन करता है तथा सात दिवस में मांगे नही मानने पर नगर पालिका देवली में भी झाडूं डाउन हडताल कर उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार तथा प्रशासन की रहेगी। समाज के लोगों की मांग है की वर्तमान सरकार नियमों में सुधार कर राजस्थान के वाल्मीकी समाज को प्राथमिकता देने का आदेश फरमावें।