देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध गंगा गुरिया बालाजी धाम पर बालाजी मन्दिर गर्भगृह पुनर्निमाण एवं शिखर निर्माण का कार्य नींव भर कर प्रारम्भ हुआ।
पण्डित यतेंद्र जोशी ने विधान पूर्वक पूजा सम्पन्न करवाई व निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। मन्दिर निर्माण समिति के मन्त्री ने बताया कि मन्दिर 300 वर्ष पुराना है अतः पुनर्निमाण आवश्यक हो गया था, साथ ही शिखर बनवाना भी प्रस्तावित था।
मन्दिर में अन्दर व बाहर सफेद मार्बल का कार्य किया जाना है। इस हेतु सभी सनातन प्रेमीयों से भी अपेक्षित सहयोग का आव्हान किया गया है। इस अवसर पर एक भक्त ने एक लाख एक हजार रुपये की राशि के सहयोग की घोषणा की। उक्त कार्यक्रम में मन्दिर निर्माण समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नित्य के भक्त उपस्थित रहे।