देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। दूनी तहसीलदार, एसडीएम रीडर, गिरदावर सहित 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दूनी थाने में न्यायालय के आदेशों से बुधवार को दर्ज हुआ है। इसमे धोखाधड़ी से खातेदारी की जमीन का गलत बंटवारा करने का आरोप लगाया गया है।
दूनी थाना प्रभारी सरवर खान ने बताया कि कस्बे के नगर पालिका वार्ड पार्षद मुकेश पुत्र गंगाराम माली ने इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है। इसमे बताया कि दूनी तहसीलदार रामसिंह मीना, दूनी हलका गिरदावर शंकरलाल मीणा, गणेश पुत्र छोटू माली, हंसराज पुत्र गणेश माली, बंटी भील पुत्र रामस्वरूप भील, सीताराम पुत्र मोहनलाल रेगर, देवली एसडीएम रीडर सुरेंद्र कुमार शर्मा, नयागांव गोठड़ा निवासी हेतराम मीणा सहित 8 लोगों के खिलाफ इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है।
इन पर आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी दूनी सरोली मोड़ के बीच रोड किनारे बेशकीमती जमीन का गणेश माली के नाम गलत तरीके से बंटवारा कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उल्लेखनीय है कि देवली एसडीएम रीडर सुरेंद्र कुमार शर्मा की तो मीडिया के पास जायज कार्यों को लेकर आमजन को परेशान करने की मौखिक रूप से दर्जनों बार शिकायतें आती रही हैं। शर्मा के द्वारा अपने पद की धौंस दिखाने की भी चर्चाएं आम है।
23 यात्रियों का समूह सम्मेद शिखर जी की यात्रा के लिए देवली से रवाना हुआ।