बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ लोग सड़को पर उतरे,नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा,देखें वीडियो।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में सोमवार को निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति एवं सर्व हिंदू समाज व सर्व हिंदू संगठनों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी देवली के जरिये तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

ज्ञापन में बताया गया है कि बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी महिलाओं के साथ जगन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धा स्थान पर हमले जैसी क्रूरता असहनी है तथा देवली शहर सहित आमजन इस कृत्य की घोर निंदा करता है लोगों ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपेक्षा है कि वह तुरंत सख्ती से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए और पीड़ितों के जान माल की रक्षा व समुचित व्यवस्था करें लोगों ने बताया कि इस गंभीर समय में विश्व समुदाय तथा भारत के सभी राजनीतिक दलों को भी बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार बने हिंदू बौद्ध इत्यादि समुदायों के साथ एकजुट होकर खड़े होना चाइये।

लोगों ने महामहिम से मांग की है कि बांग्लादेश की स्थिति में एक पड़ोसी मित्र देश के नाते सुयोग्य भूमिका निभाने का प्रयास कर रही भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदू बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयास करें बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ की जा रही बर्बरता के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले वीडियो देखकर आम आदमी का हृदय व्यथित व दुखी है

कृपया भारत सरकार भारत आने वाले हिंदुओं को भारत में शरण दे तथा वहां की सरकार पर दबाव बनाकर हिंदुओं की जान माल की सुरक्षा करवाने के प्रयास करें। इस दौरान निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति एवं सर्व हिंदू समाज व सर्व हिंदू संगठनों के साथ शहर व आसपास के कस्बो से आए दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *